प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में प्लस टू उच्च विद्यालय बिष्णुगढ़ में 26 नवंबर को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुरु प्रसाद साव तथा संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक फणीश्वरनाथ महतो ने किया।
बैठक में अभिभावकों ने विज्ञान प्रयोगशाला चालू करने तथा विद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत विषय का शिक्षक नहीं होने का मामला उठाया। प्रधानाध्यापक ने एक सप्ताह के अंदर विज्ञान प्रयोगशाला को चालू करने का आश्वासन दिया।
प्रधानाध्यापक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 1984 छात्र के साथ 11 कक्षाएं संचालित है। विद्यालय में 18 शिक्षकों में 3 शिक्षक प्रतिनियोजित हैं। बैठक में विद्यालय परिसर के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर अंकुश लगाने की बात कही गई।
बैठक में मुख्य रूप से महादेव महतो, शक्तिपद महतो, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, अजय कुमार चटर्जी, कुलदीप कुमार, विजय कुमार, सुप्रिया साहू, गौरव कुमार, मुकेश कुमार सिंह, बसंत प्रसाद इत्यादि मौजूद थे।
228 total views, 2 views today