एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। आगामी 28 नवंबर को झारखंड सरकार के प्रधान सचिव, उद्योग विभाग वंदना दादेल सीसीएल में वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगी।
दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी एमएसएमई विकास कार्यालय कोकर रांची द्वारा सेन्ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) के संयुक्त तत्वावधान में वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 28 एवं 29 नवम्बर को सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित दरभंगा हाउस में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान सचिव उद्योग विभाग झारखंड सरकार वन्दना दादेल द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक एवं विभागाध्यक्ष (एमएसएनई) रांची इंद्रजीत यादव तथा विभागाध्यक्ष (एमएम) सीसीएल श्याम नारायण महतो ने 26 नवंबर को संयुक्त रूप से दी।
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक क्रय नीति 2012 के अंतर्गत केन्द्र सरकार के समस्त विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने वार्षिक क्रय का 20 प्रतिशत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से क्रय करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए विपणन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे।
इस कार्यक्रम में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को उपरोक्त अधिकारियों से सीधे वार्तालाप करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे और इन विभागों को अपने उत्पाद विक्रय कर सकेंगे।
इसके अंतर्गत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे जिसमें जेम (GEM Portel) की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। केन्द्र सरकार के विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयूज) जैसे कि मेकॉन, सेल, गेल, रेलवे, सीएमपीडीआई, आदि।
पीवीयूएन, इंडियन ऑयल, सीपेट, सिडबी इत्यादि द्वारा अपने विभागों की क्रय प्रक्रिया एवं क्रय किए जाने वाले उत्पादों की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा क्रेता एवं विक्रेता मिलन (Buyer – Seller Meet) का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 28 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची स्थित कन्वेंशन सेंटर में किया जायेगा।
156 total views, 1 views today