कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढोरी एरिया जीएम कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब मे 25 नवंबर से दो दो दिवसीय सीसीएल अन्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज किया गया। उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) मनोज कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत से किया गया। इस दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के 10 क्षेत्र व इकाइयों से महिला व पुरुष कर्मियों को मिलाकर लगभग 104 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली अनेक विधायेँ जैसे संगीत में कर्नाटक संगीत, रवीन्द्र संगीत, ध्रुपद, धमाल, ख्याल, ठुमरी, लोक संगीत, कव्वाली, भजन, गजल, फिल्मी गाने, नृत्य में भारत नाट्यम, ओडिसी, कुच्चीपुड़ी, मणिपुरी, कत्थक , वादन में तबला, बांसुरी, सिंथेसाइजर, बेन्ज़ो, सेक्सोफोन, सितार, वायलीन इत्यादि पर वादन, हास्य प्रसंग, ऑर्केस्ट्रा इत्यादि शामिल रहीं।
इस अवसर पर उपस्थित जीएम अग्रवाल ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कंपनी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान इन कर्मियों को अवसर देने की भी बात कही, जिससे इनका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए सीसीएल में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद प्रतियोगिताओं व इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल खेल आकादमी के अघिकारी आदिल हुसैन, पीओ सौरभ कुमार, अरविंद कुमार झा, बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, आरसीएमयू के सीसीएल जोनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय, आदि।
सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, जवाहरलाल यादव, विकास सिंह, ओम शंकर सिंह, कैलाश ठाकुर, नरेश महतो, विश्वास वत्स, मोहम्मद तौकीर आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
226 total views, 2 views today