एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते दिनों केरल में झारखंड के प्रवासी मजदूर की रेल इंजन से कटकर हुई मौत की घटना के बाद 25 नवंबर को हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ ने मृतक की विधवा को सहायता राशि सौंपा।
बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत महली बांध सरोना टोला निवासी सह कथारा वाशरी हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ सदस्य 45 वर्षीय देवानंद रजवार के रोजगार की तलाश में केरल जाने के बाद ट्रेन के चपेट आने से गत 18 नवंबर को घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
संघ के सचिव राजेश रजवार व् कमिटि सदस्यों ने मृतक के घर सरोना टोला पहुंचकर मृतक की विधवा पत्नी सुंदरी देवी को कमिटि द्वारा ब्रह्मभोज के लिए सहायतार्थ नगद पांच हजार रुपये का राशि सौंपा गया। साथ हीं मृतक की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर संघ के नंदलाल यादव, रघु गिरी, विसुनधारी सिंह, महावीर यादव, राजू रजवार, यमुना रजवार, बालेश्वर यादव, जितेन्द्र रजवार, रामेश्वर उरांव, प्रसादी कमार, तुलसी यादव सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
बताया जाता है कि कि देवानंद रजवार अपने गाँव के चार-पांच अन्य साथियों के साथ लगभग एक-डेढ़ सप्ताह पहले रोजगार की तलाश में केरल गया था। वहां पहुंचने के बाद वह किराये के मकान से स्नान कर टहलने के लिए निकट रेलवे पटरी की ओर गया था। इसी क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।
164 total views, 1 views today