एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक वेल्डिंग दुकान में कार्यरत वेल्डिंग मिस्त्री की बिजली के झटके से मौत हो गई। घटना बीते 24 नवंबर की संध्या लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है।
घटना के बाद उक्त वेल्डिंग मिस्त्री को सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ढोरी लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य मार्ग पर सिंह नगर से पूर्व पुलिया के समीप स्थित एक निजी वेल्डिंग दुकान में कार्यरत नावाडीह निवासी 30 वर्षीय युवक अयूब अंसारी वेल्डिंग कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक बिजली के झटके ने उसकी जान ले ली।
दुर्भाग्यवश घटना के समय दुकान मालिक फुसरो बाजार गया था। मृतक के पिता इदरीश अंसारी ने इस संबंध में बताया कि घटना की सूचना के बाद 25 नवंबर को वह सेन्ट्रल अस्पताल ढोरी पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा बेरमो थाना पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता के अनुसार मृतक का छोटे छोटे दो बच्चे है जिसमें एक पुत्र तथा एक पुत्री है।
इस संबंध में बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद वे अस्पताल पहुंचकर जांच की। जांच के क्रम में पाया कि मृतक का दोनों पैर झूलसा है। जो संभवतः बिजली करंट लगने से झुलस गया है। शर्मा के अनुसार मृतक के पिता के लिखित तहरीर पर युडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चास सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक फुसरो के रहिवासी रमेश शर्मा के वेल्डिंग दुकान में पिछले चार साल से काम कर रहा था। घटना के समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना का दृश्य कैद हो गया है। जिसकी जांच बेरमो पुलिस द्वारा की जा रही है।
207 total views, 2 views today