फाइनल में ब्लैक डायमंड क्लब केशवारी ने समीर इलेवन क्लब रांची को 1-0 से रौंदा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय फुटबॉल ग्राउंड (Football Ground) में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट का विजेता ब्लेक डायमंड क्लब केशवारी बना।
फाइनल मैच में 24 नवंबर की संध्या ब्लेक डायमंड क्लब केशवारी ने समीर इलेवन क्लब रांची को 1-0 से हराकर कप पर कब्जा जमाने में सफल रहा। इस तरह केशवारी विजेता एवं रांची उपविजेता बना।
विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद तथा गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
बीते 20 नवंबर से 24 नवंबर तक खेले गये फुटबॉल महाकुंभ में कुल 16 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाईनल मैच के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि सांसद, विधायक, आदि।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय कुमार सिंह, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, जिप सदस्य सहजादी बानो, बोड़िया उत्तरी मुखिया कामेश्वर महतो, समाजसेविका सुनीता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फाईनल मैच के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुदेश महतो ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कथारा जैसे जगह पर फुटबॉल के इतने ज्यादा प्रशंसक हैं। इससे यही लगता है कि यह क्षेत्र केवल कोयला उत्पादन में हीं नहीं बल्कि बड़े खिलाड़ी तैयार करने में भी सक्षम है। वे इस खेल के आयोजको के आभारी हैं जिसने इतने बड़े पैमाने का खेल आयोजन को कराया है।
उन्होंने कहा कि विश्व में आज अच्छे-अच्छे टीम के खिलाड़ी की हार हो रही है। टीम चाहे जितनी भी बड़ी व छोटी हो जिसे अवसर मिला वही टीम चैम्पियन बनता है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल, सीसीएल को कोयला निकालने की चिंता है, हीरा (खिलाड़ी) के प्रति ध्यान कम है। कोयलांचल क्षेत्र से जितनी कमाई ये दोनों कंपनियां कर रही है उतना खेलकूद व सामाजिक कार्यों में ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा कि खेलकूद के लिए खिलाड़ी आगे आएं, उन्हें जरूरत के खेलकूद सामानों को क्षेत्र के सांसद व विधायक मुहैया कराने का काम करेंगे। इस तरह खेलकूद के लिए हमारा संगठन हमेशा तत्पर रहेगा।
विशिष्ट अतिथि गिरिडीह सांसद ने कहा कि 90 के दशक में कोयलांचल क्षेत्र में खेलकूद का महत्व माना जाता था। दुर्भाग्य है कि अब इसका महत्व कोयलांचल में गिर चुका है। सीसीएल प्रबंधन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य खेल को बढ़ावा दे रहे हैं आगे भी इसी तरह समिति के सदस्य मेहनत जारी रखें।
उन्होंने कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड को एक स्टेडियम के रूप में परिणत करवाने का आश्वासन दिया। विधायक डॉ महतो ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड कसमार, पेटरवार तथा गोमियां में करोड़ो की लागत से अबतक दर्जनों पुल पुलिया बनाये गये है या बनाये जा रहे है। सांसद के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके तहत छह लेन का सड़क निर्माण कराने का प्रस्ताव है।
खेल प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच केशवारी के चुटकु महतो व मैन ऑफ द सीरीज समीर इलेवन क्लब रांची के पवन नायक को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट गोल कीपर केशवारी के संजय बास्के को मैच रेफरी व् पूर्व गोलकीपर द्वारा उपहार स्वरूप भेंट दिया गया।
मौके पर आजसू के बोकारो जिला (Bokaro District) सचिव सचिन कुमार, रामगढ़ के दिलीप यादव, संतोष महतो, आजसू नेता व् पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो, कुलदीप प्रजापति सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। रेफरी में निर्मल हांसदा, अनील कुमार, बहराम सोरेन, आनंद मरांडी, नीरज विश्वकर्मा व कॉमेंटेटर पिंटू कुमार व आयोजन समिति के संयोजक सहित कई सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
174 total views, 2 views today