गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में बीते 20 नवंबर को हुई दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में मृत 10 व्यक्तियो का शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल हाजीपुर में करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों सड़क हादसे में मौत के बाद नेताओं की मातमपुर्सी का सिलसिला जारी है।
ज्ञात हो कि, पहली घटना हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के देसरी थाना के हद में 28 नयागंज सुल्तानपुर में हादसा रात्रि 9 बजे उस वक्त हुआ जब ग्रामीण रहिवासी सड़क किनारे स्थित पीपल बृक्ष के पास भुईया बाबा (मवेशी के आरध्य) के नेवतन का पूजा में शामिल थे। अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने पूजा में शामिल औरत बच्चों को कुचलते हुये पीपल बृक्ष से टकरा गई।
घटना के वक्त सौ से अधिक बच्चे, औरते और मर्द वहाँ पूजा में उपस्थित थे। इस घटना में 8 बच्चे की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई और 30 से अधिक ग्रामीण रहिवासी घायल हो गये। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
घटना के दूसरे दिन 21 नवंबर को सभी मृतको का दाह संस्कार नयागंज गंगा घाट पर किया गया। घटना की सूचना पर गांव में नेताओं का मातम पुरषी के लिये आने का तांता लगा हुआ है। महुआ विधायक राकेश रौशन, महनार विधायक बिना सिंह, पूर्व सांसद रमा किशोर सिंह और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतक परिवार से मिलकर अपना संवेदना प्रकट किया।
स्थानीय राजापाकर की विधायक प्रतिमा कुमारी भी हादसे की सूचना पर घटना स्थल वाले गांव नया गांव पहुँची और अंचल अधिकारी के माध्यम से सभी मृतक के परिवार को तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशी दिलवाई और सरकार की ओर से सभी मृतक परिवार को पांच पांच लाख रुपये का चेक भी दिलवाया।
दूसरी घटना हाजीपुर लालगंज मार्ग के चांदी गांव में उसी दिन रात्रि लगभग 10 बजे की है। जब घटारो दक्षिणी पंचायत निवासी ज्वाला सिंह अपने 21 वर्षीय एकलौते पुत्र ऋतिक कुमार के साथ मोटरसाइकिल से हरौली भट्ठी अपनी दवा दुकान बंद कर लौट रहे थे, कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक इन्हें कुचलते हुये रफू चक्कर हो गया।
उक्त सड़क हादसा में दोनो पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पुरे वैशाली जिला में शोक की लहर देखी जा रही है। जिलावासियों ने रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग जिला प्रशासन तथा सरकार से की है।
214 total views, 2 views today