धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड में वन विभाग द्वारा अभियान के तहत लकड़ी तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी छापेमारी के दौरान में बीते 21 नवंबर को हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के चितरामो सुरक्षित वन क्षेत्र से अवैध रूप से संगृहित कर रखे गये पेपरा प्रजाति के बोटा लकड़ी को भारी मात्रा में जप्त किया गया।
बताया जाता है कि वन क्षेत्र पदाधिकारी बगोदर सुरेश राम के निर्देश पर प्रभारी वनपाल एवं वनरक्षीयों द्वारा वन गश्ती के क्रम में उक्त कीमती लकड़ी को जप्त किया गया। इस क्रम में जप्त सभी लकड़ियों को ट्रेक्टरों द्वारा विष्णुगढ़ के नवादा स्थायी पौधशाला में लाकर सुरक्षित रखा गया है।
जब्त लकड़ियों को झूमरा पहाड़ वन क्षेत्र से अवैध रूप से संग्रहण करने के जुर्म में धनेश्वर महतो के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा के अंतर्गत वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
उक्त जप्ती के संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों का संचालन किसी भी परिस्थिति में नहीं होने दिया जाएगा। जहाँ भी अवैध पातन, परिवहन एवं आरा मिल संचालन कि सूचना प्राप्त होगी, उनके विरुद्ध छापामारी एवं जप्ती की कार्रवाई करते हुए वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज किया जायगा।
छापामारी दल में बगोदर वन प्रक्षेत्र के संजीत दास प्रभारी वनपाल टाटीझरिया, मो.असलम अंसारी, अंशु कुमार प्रभारी वनपाल सरिया, रजा अहमद प्रभारी वनपाल चतरोचट्टी के अलावा वनरक्षी बिनोद गंझू, रवि कुमार, उदय कुमार आदि शामिल थे।
163 total views, 2 views today