प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट,बेरमो (बोकारो)। आयकर विभाग बोकारो द्वारा 22 नवंबर को टीडीएस एवं टीसीएस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घघाटन अनुमंडल पदाधिकारी ने किया।
बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अतिथि भवन परिसर में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित आयकर अधिकारियों ने आयकर समय पर जमा करने पर बल दिया।
कार्यशाला का शुभारंभ एसडीओ (SDO) बेरमो अनंत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयकर विभाग बोकारो के आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सही कर से टीडीएस काटना, उसको सरकारी खाते में जमा करना और समय पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फाइल करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि गलत जानकारी भरने के कारण टैक्स काटे गए व्यक्ति या फार्म को उनके व्यक्तिगत रिटर्न भरने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता है। सिन्हा ने कहा कि कार्यशाला में टीडीएस/टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती न करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजना के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
आयकर अधिकारी जे पी चौधरी ने भी ने टीडीएस एवं टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती ना करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी के प्रावधानों पर जोर देते हुए उपस्थित जनों को जागरूक किया।
सीएमएम विवेक रंजन ने टीडीएस रिटर्न फाइल करने में होने वाली कठिनाइयों को कैसे दूर किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया। धन्यवाद ज्ञापन आयकर निरीक्षक मनोज कुमार ने किया। मौके पर आयकर निरीक्षक मिथिलेश्वर कुमार सहित बेरमो अनुमंडल के सभी बीडीओ और अंचलाधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
177 total views, 2 views today