पंसस अयुब खान ने सीएस और विधायक को दिया साधुवाद
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान के पहल के बाद लातेहार जिला सिविल सर्जन कार्यालय ने चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 19 नवंबर को मोक्ष वाहन उपलब्ध करा दिया। पंसस अयुब खान का पहल रंग ला रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 28 सितंबर को कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार से मुलाकात कर चंदवा अस्पताल में मोक्ष वाहन समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इसके लिए उन्होंने सीएस को एक ज्ञापन सौंपा था।
ज्ञापन में उन्होंने उक्त अस्पताल में मोक्ष वाहन के साथ कई स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का आग्रह किया था। इसपर लातेहार के सीएस ने चंदवा अस्पताल को जल्द ही मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का आश्वासन पंसस अयुब खान को दिया था।
मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने के लिए पंसस अयुब खान ने सीएस और विधायक बैद्यनाथ राम को साधुवाद दिया है। पंसस खान ने कहा कि लातेहार जिले का ह्रदय कहे जाने वाले चंदवा सीएचसी में मोक्ष वाहन नहीं था। शव घर तक ले जाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी 2021 की रात गढ़वा निवासी जफर अंसारी के तीन माह के बच्चे को चेकअप के दौरान महिला चिकित्सक डॉ नीलिमा कुमारी ने मृत घोषित कर दिया था। जफर अंसारी के परिजन यात्री बस से बच्चे को ईलाज कराने के लिए रांची ले जा रहे थे मोक्ष वाहन की कमी के कारण परिजन तीन माह के मृत बच्चे को यात्री बस से गढ़वा ले जाने की तैयारी कर रहे थे।
इसकी
सूचना पाकर खान ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला उपायुक्त अबु इमरान व एसडीएम शेखर कुमार से मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया, तब जाकर परिजन बच्चे के शव को गढ़वा ले जा सके।
पंसस खान ने कहा कि चंदवा अस्पताल को मोक्ष वाहन उपलब्ध हो जाने से अब आसपास के रहिवासियों को काफी सुविधा होगी। जरूरतमंद को शव घर तक ले जाने के लिए वाहन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पंसस खान ने कहा कि मोक्ष वाहन की मांग को सीएस ने पुरा किया है। इसके लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं।
इसी तरह हमारे अन्य जो मांगे लंबित है उनमें सीएचसी में ब्लड स्टोरेज चालू करने, शव गृह के लिए कमरा का आवंटन करने, चिकित्सकों की कमी दूर करने, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीन चालू करने, अस्पताल में इंडिकेट डीजीटल बोर्ड लगाने आदि उनकी मांगों को पुरा करने का अनुरोध सीएस से किया है।
इधर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ नंद कुमार पांडेय, अस्पताल कर्मी प्रवीण कुमार भोला, धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि मोक्ष वाहन उपलब्ध होने से क्षेत्र वासियों को सुविधा होगी। उन्हें शव ले जाने के लिए वाहन को लेकर अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने भी मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने के लिए सीएस डॉ दिनेश कुमार और विधायक बैद्यनाथ राम को साधुवाद दिया है।
208 total views, 2 views today