ढोरी क्षेत्रिय प्रबंधन के साथ विस्थापित कोऑपरेटिव प्रतिनिधियों ने की वार्ता
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल प्रबंधन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के विस्थापितों के कोऑपरेटिव सोसायटी को एक करोड़ तक का ठेका कार्य देने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में 19 नवंबर को सीसीएल के ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने वार्ता की। प्रबंधन के प्रतिनिधियों का नेतृत्व ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार कर रहे थे।
जबकि विस्थापित कोऑपरेटिव के प्रतिनिधियों का नेतृत्व वतन कुमार महतो कर रहे थे। प्रबंधन की ओर से एसओपी प्रतुल कुमार ने सीसीएल की नीति के संबंध में कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा विस्थापितों को प्रदत्त सुविधा का लाभ कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से उठा सकते हैं।
इस संबंध में विस्थापितों के प्रतिनिधियों का नेतृत्वकर्ता वतन महतो ने प्रबंधन को हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। महतो ने कहा कि यह क्षेत्रीय स्तर पर निर्धारण होना चाहिए। मौके पर एसओ पीएंडपी आशीष अंचल, एएफएम राजीव कुमार सहित कोऑपरेटिव सोसाइटी के संजय कुमार महतो, आदि।
धनंजय चौबे, सुनील महतो, संतोष महतो, शिवा महतो, अंकित महतो, सतीश महतो, हर्ष तुरी, चंदन तुरी, पिंटू महतो, छोटू महतो, रंजीत महतो, जीवा महतो आदि उपस्थित थे।
149 total views, 2 views today