प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो एवं गोमियां प्रखंड में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा एवं स्वांग में गरीब बच्चों के फीस माफ करने को लेकर 19 नवंबर को कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन तथा वेलफेयर बोर्ड सदस्यों ने गहन मंथन किया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में 19 नवंबर को क्षेत्र के अनुदानित डीएवी स्कूल कथारा एवं स्वांग में पठन पाठन कर रहे गरीब, असहाय लोगों के बच्चों के लिए रियायत हेतू फीस माफ करने को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन एवं क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्यों के बीच बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधन के समक्ष आसपास के गरीब,असहाय लोगों द्वारा फीस माफ करने को लेकर कुल 90 आवेदन जमा किये गए थे। जिसमें 29 लोगों के आवेदन को गहन मंथन एवं जांचोपरांत सही पाया गया। शेष आवेदनों को विचार-विमर्श के बाद निरस्त कर दिया गया।
बैठक के पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि सही पाए गए आवेदनों को सीसीएल मुख्यालय रांची भेजा जायगा, जहां संबंधित उच्चाधिकारियों द्वारा पुनः जांचोपरांत आवेदनों पर फीस माफ करने का अंतिम निर्णय लिया जायगा।
बैठक में प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत कुमार (SOP Jayant Kumar), सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती व वेलफेयर बोर्ड सदस्यों में राजू रविदास, शमसुल हक, गणेश राम, कमलेश कुमार गुप्ता, बाल गोबिंद मंडल, इकबाल अहमद, दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
156 total views, 3 views today