एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 19 नवंबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा स्कूली छात्रों के बीच स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वच्छता दौड़ सीएसआर विभाग द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के सहयोग से बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के नेहरू हाई स्कूल स्वांग में आयोजित किया गया।
उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) चंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कथारा क्षेत्र सीएसआर विभाग द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के सौजन्य से 19 नवंबर को नेहरू हाई स्कूल स्वांग के छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानीय प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उपस्थित सभी विद्यार्थियों के बीच सबसे स्वच्छ ड्रेस एवं वेशभूषा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ विद्यार्थी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीएसआर अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय परिसर में खेलकूद सामग्री का भी वितरण किया गया। जिसमें छात्रों को क्रिकेट बल्ला, फुटबॉल, फुटबॉल नेट, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज, रस्सी कूद आदि खेल सामग्री आदि शामिल है।
सीएसआर अधिकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार, कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ अनिरुद्ध कुमार, नेहरू हाई स्कूल के प्राचार्य तारामणि कच्छप, शिक्षिका रश्मि जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
176 total views, 2 views today