एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा पंचायत सचिवालय में 19 नवंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा जीपीडीपी सबकी योजना, सबका विकास के तहत आयोजित किया गया। अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने की।
आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित पंचायत सेवक अंचल कुमार ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण रहिवासियों को बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं को लागू करना है, ताकि विकास की गति तेज हो सके। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिस प्रकार से काम होता था उसमें अब काफी परिवर्तन लाया गया है।
पंचायत सेवक ने बताया कि ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का गोमियां प्रखंड में इसी माह में आयोजन होना है, जिसमें पंचायत स्तर की टीमें हिस्सा लेगी। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपने गांव, मोहल्लों से ऐसे खिलाड़ियों को चयनित करने को कहा जो अच्छे खिलाड़ी है।
इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत सेवक ने ग्रामीण खिलाड़ियों के खेल सामग्री एवं संसाधन उपलब्ध कराने के बाबत कहा कि उन्हें कोई संसाधन नहीं मिला है, इसलिए वे इस मामले में कुछ नहीं कर पा रहे है। क्षेत्र में जल संकट दूर करने को लेकर पूछे जाने पर पंचायत सेवक ने कहा कि उन्हें जल नल योजना की कोई जानकारी नहीं है।
इस संबंध में पीएचईडी विभाग ही बेहतर बता सकता है। पंचायत सेवक के अनुसार उक्त ग्राम सभा में जीपीडीपी, गरीबी उन्मूलन, योजनाओं के विकास चिन्हित तथा नव विषय को लेकर चर्चा किया गया।
आयोजित ग्राम सभा में पंचायत सचिव व मुखिया के अलावा कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, दुलारी देवी, उप मुखिया प्रमोद चौहान, वार्ड सदस्या रीता देवी, रूपा कुमारी, रोजी लुईस, आशा देवी, वार्ड सदस्य मजरुल, वीरेंद्र पांडेय, जल सहिया गुलिस्तां कमाल, जेएसएलपीएस की सुनीता देवी, आदि।
बेवी देवी के अलावा ग्रामीण रहिवासी जागेश्वर मुंडा, प्रदीप मुंडा, डॉक्टर सर्जन चौधरी, पवन कुमार सिंह, जगदीश भारती, चिनालाल तुरी, शमशुल हक, सत्येंद्र कुमार दास, राज किशोर मुंडा, संजय तुरी, मुस्लिम अंसारी, धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
209 total views, 2 views today