धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष रामलाल सोरेन तथा नरकी पंचायत के वार्ड क्रमांक दो के वार्ड सदस्य रेणु देवी ने बढ़ती ठंड को देखकर
संयुक्त रूप से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस अवसर पर गरीब, निर्धन, दिव्यांग, वृद्ध, असहाय, जरूरतमंद लगभग ऐसे ग्रामीणों को कंबल देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों से काफी तेजी से ठंड बढ़ती जा रही है। इसमें ऐसे लोगो को ठंड से बचे रहने के लिए कंबल, शॉल व अलाव की काफी जरूरत है। आप ठंढ से बचे। आप लोगो की सेवा पर वे हर संभव तत्पर रहेंगे। आपकी सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता है।
मौके पर स्थानीय नरकी रहिवासी सनी देवी, छोटकी देवी, संझली देवी, गंगाराम सोरेन, मनीलाल सोरेन, रूदन गंझु सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
272 total views, 1 views today