शिविर में 22 रोगियों में पाए गए मोतियाबिंद के लक्षण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मेडिका अस्पताल रांची द्वारा 17 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ आयसा कंपलेक्स परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सौ लोगों का नेत्र जांच किया गया, जिसमें 22 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। उक्त जानकारी भगवान महावीर आई केयर (मेडिका) रांची के परियोजना प्रबंधक शिवानंद प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि मेडिका द्वारा पूरे झारखंड स्तर पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाना है। इसी के तहत 17 नवंबर को कथारा मोड़ आयशा कांपलेक्स परिसर में नेशनल पावर चश्मा दुकान के संचालक हाजी अब्दुल हमीद के आग्रह पर उक्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों का नेत्र जांच डॉ आर. द्विवेदी कर रहे थे, जिसमें कई मरीजों को आई ड्राप तथा अन्य दवा भी दिया गया।
प्रबंधक ने बताया कि मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन 15/15 की संख्या में विभिन्न तिथियों में रांची के मेडिका अस्पताल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस क्रम में मरीजों को आने-जाने, ठहरने एवं दवा, चश्मा, लेंस, ऑपरेशन का सारा व्यवस्था संस्था द्वारा किया जाएगा। ऑपरेशन मेडिका अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ अनिंध्या अनुराधा द्वारा किया जायेगा। इस कार्य में मरीजों को एक पैसा खर्च नहीं करना है।
प्रबंधक ने बताया कि मेडिका द्वारा निःशुल्क जांच शिविर 18 नवंबर को बोकारो थर्मल में, 19 नवंबर को स्वांग वन बी तथा 20 नवंबर को ललपनिया में आयोजित किया जायेगा।
यहां आयोजित शिविर में हाजी अब्दुल हमीद अंसारी, अरशद रजा, पारा मेडिकल जर्मी अमित कुमार, जूही कुमारी, रश्मि कुमारी, दुबराज महतो आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जबकि शिविर में कथारा व आसपास के बोड़िया, झिड़की, बांध वस्ती, असनापानी, खेतको, महली बांध, भूड़कुड़वा वस्ती सहित विभिन्न सीसीएल कॉलोनी के नेत्र समस्या से ग्रसित रहिवासी शामिल थे।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शाहजादी बानो, पूर्व जिप सदस्य मो. इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, मो. जानी, मो.फारुख, प्रदीप यादव, केदार यादव, शकील आलम, मकबूल आलम, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today