प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत सचिवालय में 16 नवंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विनोद विश्वकर्मा ने की। आयोजित विशेष ग्राम सभा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए जीपीडीपी योजना का प्रस्ताव दिया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा आपस में विचार-विमर्श कर छूटे हुए कई योजनाओं को रखा गया। मौके पर मुखिया विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों से दो बड़ी योजनाओं की मांग की गई है।
जिसमें स्वांग उत्तरी पंचायत के जारंगडीह सीम के समीप जर्जर लोहा पूल का निमार्ण के अलावा चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि इस पुल से चार पहिया वाहन का भी आवागमन संभव हो सके। इसके अलावा पंचायत के चार गांव पिपराडीह, पुराना माइनस, महावीर स्थान, भुइंया टोली में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप मुखिया राजू चौहान, पंचायत समिति सदस्य धनेश्वरी देवी, पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
190 total views, 2 views today