सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा तथा आसपास के इलाकों में अपराधों पर नियंत्रण को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 नवंबर को एंटी क्राइम को लेकर गुवा पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार गुवा के विभिन्न जगह यथा गुवा बाजार, बैंक मोड़ स्थित, हिरजीहाटिंग, गुवा से मनोहरपुर जाने वाले रास्ते डीएवी स्कूल के समीप एंटी क्राइम को लेकर गुवा थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह सघन वाहन चेकिंग अभियान चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार चलाया गया।
अचानक हुए इस सघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी अपने अपने वाहनों को पुलिस को देख वापस दूसरे रास्ते छुपाने लगे। वाहन चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी से संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस, रोड टैक्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, हेलमेट, इंश्योरेंस आदि कागजातों की जांच की गई।
साथ ही चार पहिया वाहनों के डिक्की खोल कर बारीकी से जांच की गई, ताकि डिक्की में विस्फोटक पदार्थ ना ले जाया जा रहा हो। इस दौरान कई वाहनों के कागजात नहीं होने के कारण तथा हेलमेट नहीं पहनने को लेकर जरूरी निर्देश देते हुए गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया।
साथ हीं कहा कि मोटरसाइकिल चलाने पर गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों को साथ रखें। साथ ही दुर्घटना को रोकने के लिए हेलमेट जरूर लगाएं। बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने वाहनों को काफी तेज गति से ना चलाएं, ताकि दुर्घटना ना घटे।
वाहन चेकिंग अभियान में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, अवर निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह सहित दर्जन भर पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
144 total views, 1 views today