धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूम धाम से मनाया। ट्रस्ट ने झारखंड राज्य का 22वां स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ वनभोज कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी।
संस्था के सचिव दीपक तिवारी ने इस अवसर पर सबों से झारखंड के लिए 15 नवंबर के दिन को ही नव वर्ष के रूप मे मानाने की अपील की।
बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में पांच गांव नावाटांड बनासो, मुरगांव, केन्दुआडीह, गोविन्दपुर और सियारी के बच्चों के साथ वन भोज कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के साथ आनेवाले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चो का भविष्य अच्छा हो तभी झारखंड की अलग पहचान होगी।
वनभोज में संस्था के सचिव दीपक तिवारी के अलावा शिक्षिका कौशल्या देवी, समाजसेवी सुरेश राम, शिक्षिका रेखा कुमारी, अंबिका देवी, संगीता देवी, शिक्षक प्रदीप कुमार, रंजय पांडेय, शिक्षिका शलमा खातुन, रजिया खातुन, किरण कुमारी तथा स्कूल के बच्चे आदि शामिल थे।
300 total views, 2 views today