मुंबई। एआईएमआईएम के वार्ड क्रमांक 164 में नये कार्यालय का उदघाटन भायखला के तेज तर्रार विधायक वारिस पठान और कुरैशी हेल्पिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष व पार्टी के सक्रिय नेता इमरान अकरम कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरीक मौजूद थे। इस मौके पर पठान ने स्थानीय विधायक व नगरसेवक के कार्यों पर सवाल उठाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भायखला के लोकप्रिय एवं तेज तर्रार विधायक वारिस पठान ने चांदीवली विधानसभा के विकास व जनता की समस्याओं का बखान करते हुए स्थानीय विधायक व भाजपा नगरसेवक की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि जो काम यहां के विधायक व नगरसेवक नहीं कर पाये वो हमारी पार्टी के सक्रिय नेता इमरान अकरम कुरैशी ने कर दिखाया है।
इस कार्यालय का उदघाटन करने की खास वजह जनता को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराना है। वहीं एआईएमआईएम के सक्रिय नेता इमरान कुरैशी ने कहा कि चांदिवली विधानसभा की हद में आने वाले वार्ड क्रमांक 164 के संयजनगर का सुंदरबाग की जनता विभिन्न सरकारी सुविधाओं से भी वंचित है। यहां की जनता पर स्थानीय विधायक व नगरसेवक ध्यान नहीं देते।
कुरैशी ने कहा की मौजूदा समय में हम लोग बिना किसी फायदे के यहां की जनता की अधिकांश समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर हमारी पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि जीत कर आया तो इस क्षेत्र का चौतरफा विकास किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने उदघाटन के मौके पर आए सभी लोगों का आभार माना।
335 total views, 2 views today