सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा में आदिवासी संस्कृति कार्यक्रम की गई। कार्यक्रम में आदर्श मध्य विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के छात्र-छात्राओं ने झारखंड से जुड़ी आदिवासी नुक्कड़ नाटक मंचन किया। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई मां काली की झांकी सबसे ज्यादा शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने पसंद किया।
मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष पर झारखंड से जुड़े संस्कृति कार्यक्रम एवं झांकियों मे बच्चो की प्रस्तुति सराहनीय रही है। नृत्य नाटिका के निदेशक रंजन साहू ने बताया की नाटक के माध्यम से समाज में झारखंड की संस्कृति को जोड़ने का प्रयास किया गया है।
नाटक दल में कलाकार के रूप में राज गुप्ता, प्रेम दास, शिवम गुप्ता, सूर्या खाडाई, आर्यन रवानी, मुस्कान रवानी, सरोज तिरिया, रागिनी कुमारी, खुशी लोहार, मुस्कान भारती, खुशी यादव, शिवानी लोहार, अफशा खातून, पूजा गुप्ता, निधि कुमारी ने अपना मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षिकाएं राजकुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, परवेज अख्तर, किशोर प्रधान, राकेश पाठक, सुमति पान, अमीना चातोम्बा, सिंपी सिंह, आरती कुमारी, निभा कुमारी, रितु श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, आदि।
आसिफ खान, लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुमारी, इशिका कुमारी, दीपा कुमारी सहित विद्यालय की छात्र छात्राओं ने अपना सहयोग दिया। उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया।
135 total views, 2 views today