प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना श्रेत्र के दामोदर नदी तट बालु बैंकर में बड़े पैमाने पर चल रहे बालू के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए बेरमो प्रशासन ने उच्च अधिकारियो के निर्देश पर कार्रवाई की है। प्रशासन ने अवैध रूप से बालू उठाव में लिप्त 11 ट्रेक्टर को 15 नवंबर की संध्या जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रसाद व आर्यन कुमार सिंहा ने दल- बल के साथ पहुँचकर बालु बैंकर स्थित दामोदर नदी तट पहुंचे। इलाके में कार्रवाई करते हुए नदी से बालू का उठाव कर रहे लगभग 11 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
सभी ट्रेक्टरो से नदी में ही बालु को डंप कराया गया। इसके पश्चात बेरमो पुलिस की टीम जब्त वाहनों को थाने ला पाई। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओ में हड़कंप मचा है।
ज्ञात हो कि दामोदर नदी से बड़े पैमाने पर बालू का उठाव क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हो रहा है। इस दौरान बालू कारोबारीयो में हडकंप मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक सभी ट्रैक्टर बेरमो थाना के सामने खड़ी थी।
252 total views, 1 views today