एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना मे कार्यरत बारह कर्मचारियों को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर उन्हें पदोन्नति दिया गया है।
परियोजना के कार्मिक विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार कटेगरी डी ड्रील ऑपरेटर पुसन महतो को ड्रील ऑपरेटर कटेगरी सी में किया गया। डोजर ऑपरेटर पुरुषोत्तम माहतो को कटेगरी बी से कटेगरी ए, फीडर ब्रेकर ऑपरेटर कटेगरी 4 शुकरा मांझी केटेगरी को केटेगरी 5 में किया गया।
इसी प्रकार रहमान अंसारी फीडर ब्रेकर ऑपरेटर को कटेगरी 4 से कटेगरी 5, महरु तुरी फीडर ब्रेकर ऑपरेटर को कटेगरी 4 से कटेगरी 5, हरिहर राम फीडर ब्रेकर ऑपरेटर को कटेगरी 4 से कटेगरी 5, नंदलाल मंडल पंप ऑपरेटर को कटेगरी 3 से कटेगरी 4, कैलाश माहतो पंप ऑपरेटर को कटेगरी 3 से कटेगरी 4 किया गया।
वहीं, वासुदेव गोप पंप ऑपरेटर को कटेगरी 3 से केटेगरी 4 किया गया। मो. कासीम पंप ऑपरेटर को कटेगरी 4 से 5 किया गया। गजेन्द्र रविदास पंप ऑपरेटर को कटेगरी 4 से केटेगरी 5 किया गया। तथा ब्रजेश कुमार इपी फीटर उत्खनन आईपी फिटर को कटेगरी बी से कटेगरी ए में प्रोन्नत किया गया। उक्त जानकारी जारंगडीह परियोजना के विभागीय अधिकारियों के द्वारा दी गई।
230 total views, 2 views today