प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहे बीस दिवसीय 14-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 नवंबर को खेले गए मैच में युवा क्लब छपरगढा की टीम ने जीत हासिल किया।
जानकारी के अनुसार गोल्डन जुबली (Golden jubilee) मैदान में खेले गये मैच में छपरगढा की टीम ने चांपी की टीम को 57 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरगढा की टीम ने छोटे के 22 गेंदों में 74 रन और अनिल कपूर के 31 गेंदों पर 39 रनों की धुआंधार खेल की बदौलत 137 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।
जवाब में उतरी चांपी टीम के बल्लेबाज संजीत कुमार के 23 गेंदों में 32 रनों के बाद 81 रन ही बना सकी। मैच में 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन बनाने वाले छपरगढा के बल्लेबाज छोटे को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका दीपक यादव और मितु सिन्हा, स्कोरर की भूमिका सौरभ सिंह और कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार ने निभाई।
263 total views, 1 views today