प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय सहित तमाम शिक्षकों ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर यहां अध्ययनरत बच्चों, विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा बाल दिवस के महत्व तथा चाचा नेहरू के जीवनी एवं स्मरण पर प्रकाश डाला गया। साथ ही बच्चों द्वारा कविता पाठ, कहानियां, चुटकुले आदि प्रस्तुत किये गये।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों को चाचा नेहरू के बताये आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया गया। उक्त जानकारी डीएवी कथारा के वरीय शिक्षक टी एम पाठक ने दी।
उन्होंने बताया कि यहां आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका शर्मिला ठाकुर के अलावा पंकज कुमार, मनोजेश्वर कुमार, रेखा कुमारी, एलएन मिश्रा, जितेन्द्र पांडेय, एसके सिंह, संगीत पाठक आदि ने भी कार्यक्रम में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के पूर्व चाचा नेहरू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।
इस अवसर पर वरीय शिक्षक टीएम पाठक, पीके पाल, पीएन चौधरी, जितेन्द्र दूबे, मदन चौधरी, अमित कुमार पाल, एसके सिंह, रंजीता पांडेय, अलका स्मृति, रंजीत सिंह, बबलू दसौंधी, श्रुति श्रेया, राजेश शर्मा, बासुदेव चौधरी, मधु मल्लिका, वीणा उर्वशी, शिव प्रकाश सिंह सहित कई शिक्षक,शिक्षिकाएं तथा सैकड़ो छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे।
268 total views, 2 views today