फुसरो बाजार में पेयजल पहुंचाने के लिए बनी टंकी लीकेज

विधायक ने नवनिर्मित टंकी से लिक पेयजल को देखा

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा शहरवासियों की प्यास बुझाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर फुसरो स्थित पीएचईडी परिसर मे जो पानी की टंकी बनाई गयी, वह इस्तेमाल शुरू होने के पहले ही ‘लिकेज’ हो गई है। भ्रष्टाचार और राजनीति का शिकार रही टंकी से पानी की सप्लाई शुरू होने से पहले सुराख सामने आ गए।

टंकी निर्माण मेंं राजनीति और भ्रष्टाचार का संगम है। पानी की टंकी के निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग गया है। निर्माण क्वालिटी घटिया होने के कारण पानी की इस टंकी मेंं कई छोटे और बड़े सुराख हैं, जिनसे लगातार पानी निकल रहा है। अब स्थानीय रहिवासी और जनप्रतिनिधि निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि, कंपनी का निर्माण कार्य शुरू से ही विवादों मेंं रहा है। पहले काम मेंं देरी और अब टंकी मेंं पानी भरते ही लीकेज की शिकायत आई है। फुसरो नप अध्यक्ष राकेश सिंह ने पीएचडी के कनीय अभियंता सुरेश तिग्गा को शहरी जलापूर्ति योजना जल्द चालू कराने की प्रक्रिया में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जहां भी समस्या हो उसका समाधान स्थानीय पार्षदों के साथ मिलकर करें। शहरी जलापूर्ति योजना फुसरो शहर के लिए लाइफ लाइन है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद जनता को शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ पहुंचाने के लिए नगर परिषद कृत संकल्पित है।

कहा कि शहर के 19 हजार रहिवासियों को घर-घर तक योजना का लाभ पहुंचाना है। योजना के धरातल पर उतरने से गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से निजात मिलेगा एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

बताते चलें कि नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना को छह जोन में बांटा गया है, जिसके तहत जल मीनार का निर्माण किया जाना है। जलमीनार के माध्यम से सभी वार्ड में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह पहले ही कह चुके हैं कि आगामी दिसंबर माह में शहर के सभी घरों में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। नप अध्यक्ष ने 13 नवंबर को फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सिंहनगर के समीप पेयजलापूर्ति का चल रहे कार्य का बेरमो विधायक के साथ औचक निरीक्षण किया।

विधायक ने संवेदक को झारखंड स्थापना दिवस पर जलापूर्ति शुरु करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ऑनलाइन उद्घाटन का बात हुआ है।

 176 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *