ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक के द्वारा 13 नवंबर को पथ निर्माण विभाग मद से 500 मीटर पीसीसी नाली (लगभग पचास लाख की लागत से) पेटरवार एवं गोमियां प्रखंड अंतर्गत नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया।
तेनुघाट स्थित बिरसा मुंडा चौक से लेकर नहर तक पीसीसी नाली का निर्माण किया जाना है। इस अवसर पर बताया गया कि आवश्यकता अनुसार प्राक्कलन राशि घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।
मौके पर सांसद, विधायक डॉ लम्बोदर महतो के अलावा जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, संतोष श्रीवास्तव, पप्पू यादव, घनश्याम यादव, चंद्रिका यादव, संतु सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, दीनानाथ चौबे, सुजीत सिंहा व् दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
246 total views, 2 views today