एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर झालसा के तत्वावधान में 12 नवंबर को झारखंड उच्च न्यायालय रांची में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सीसीएल के पूर्व कर्मचारियों की मृत्यु के विरूद्ध 30 नियुक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र (compassionate appointment letters ) का वितरण उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद एवं अन्य न्यायाधीश द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची के जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर विशेष रूप से सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (लीगल) पी. भट्टाचार्जी, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) विजय कुमार, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) वी. पी. जोबी, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) आर. आर. शर्मा सहित सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित थे।
236 total views, 2 views today