विधायक और जीएम के सूचना देने के 2 घंटे के बाद आग बुझाने पहुंची दमकल टीम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो रेलवे स्टेशन के पास एक घर में अचानक बीते 11 नवंबर की रात 9.30 बजे आग लग गई। आग का विकराल रूप इतना था कि पूरे क्षेत्र में धुएं का गुब्बार दूर से ही साफ नजर आ रहा था। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रिहायशी इलाके में गैरेज होने के कारण पड़ोस में रह रहे रहिवासियों में दहशत का माहौल था।
जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही स्थानीय रहिवासियों ने फुसरो नगर परिषद के टैंकर के सहारे तथा अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय रहिवासियों ने इसकी सूचना फोन पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल और ढोरी जीएम एमके अग्रवाल को दी। इसके बावजूद भी अग्निशमन वाहन समय पर नही पहुंची। आग बुझाने के बाद डीवीसी और सीसीएल की दमकल टीम दो घंटा बाद पहुंची।
141 total views, 2 views today