वार्ता में सीएमडी ने कई मुद्दों पर दी सहमति
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीएम प्रसाद से बीते 11 नवंबर की संध्या मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने वार्ता की। वार्ता में कई मुद्दों पर सीएमडी ने सहमति जताई और उसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
उक्त जानकारी 12 नवंबर को राकोमसं सीसीएल रीजनल एवं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने दी। राकोमसं रीजनल सचिव सिंह ने बताया कि सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित दरभंगा हाउस में सीएमडी के साथ संपन्न वार्ता में कई मुद्दों पर सहमति बनी, जिसमें इसी माह से संघ का सदस्यता शुल्क काटने, आदि।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी में उत्पादन बढ़ाने को लेकर एक नया एलएंडटी मशीन देने, मेडिकल रेफर केस की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज के अनुसार उसे रेफर करने, सेप की गड़बड़ी के कारण वेतन में हो रही त्रुटियों को जल्द दूर करने तथा कथारा कोलियरी जो बीते 1 जनवरी से बंद है उसे 6 दिन के अंदर चालू करने पर सहमति बनी।
राकोमसं सचिव वरुण कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता में मुख्य रूप से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, मंगरा उरांव, वकील अंसारी, बच्चन पांडेय, आदि।
सतीश पांडेय, आरपी सिंह, मोहम्मद अताउल्लाह, मिथिलेश दुबे, रमेश पांडेय, जया आलम आदि के अलावा प्रबंधन की ओर से सीएमडी पीएम प्रसाद, एम बिरुआ, आरआर शर्मा, नवनीत कुमार सहित कई अधिकारी गण शामिल थे।
249 total views, 2 views today