प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होबार स्थित विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग में 11 नवंबर को सत्र 2022 -23 टर्म 1, एफए 1,एफए 2 व एसए 1 का रिजल्ट बच्चों के बीच जारी किया गया।
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के संस्थापक मनोज कुमार शर्मा द्वारा बच्चों के बीच प्रगति रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। जिसमें वर्ग केजी 1 से प्रथम अवि शर्मा 189 अंक, द्वितीय साहिल राज मेहता 146 अंक तथा तृतीय कोमल कुमारी 143 अंक, वर्ग केजी 2 से प्रथम चंदन शर्मा 148 अंक, द्वितीय परी कुमारी 143 अंक तथा तृतीय लक्ष्मी कुमारी 140 अंक, वर्ग 2 से प्रथम राजकुमार 200 अंक, आदि।
द्वितीय रानी राज 198 अंक तथा तृतीय दिव्या कुमारी 194अंक, वर्ग 2 से प्रथम दिव्या शर्मा 189 अंक, द्वितीय रूही परवीन 184 अंक, तृतीय अबू सुफियान 173 अंक, वर्ग 3 से प्रथम आरव शर्मा 247 अंक, द्वितीय आनंद मंडल 235 अंक, तृतीय विक्की कुमार 229 अंक, वर्ग 4 से प्रथम सचिन कुमार 230 अंक, द्वितीय पीयूष कुमार 226 अंक, तृतीय विवेक कुमार 224 अंको से उत्तीर्ण घोषित किए गये।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मनोज कुमार शर्मा ने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएँ देकर उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना की। साथ ही उन्होनें कहा कि सभी बच्चें मन और मेहनत लगा कर पढ़ें।
मेहनत करने से उसकी सफलता एक दिन अवश्य मिलती है। आप सब पढ़ लिख कर डॉक्टर, मास्टर, ऑफिसर बने और अपने माता-पिता, गांव, शहर का नाम रोशन करें।
मौके पर पूनम शर्मा (शिक्षिका), बबीता कुमारी (शिक्षिका), धीरज शर्मा (शिक्षक), काजल कुमारी(शिक्षिका), आरव शर्मा, अवी शर्मा, पीयूष शर्मा, सचिन महतो, लक्की कुमार, कृष्णा कुमार, धीरज महतो, आलिया प्रवीण, सनराज कुमार, रवि कुमार, विक्की कुमार, शिवम कुमार, डोली पटेल, आनंद कुमार, आदि।
दिव्या शर्मा, रानी कुमारी, कोमल कुमारी, रूही, ललिता, काजल, आयशा, चंदन, आशीष, प्रिंस, पीयूष, संतोष, काजल, खुशी, लक्ष्यराज कुमार, दीप्त राज, साहिल कुमार मेहता, मोहित, दीक्षा इत्यादि सैकड़ों छात्र-छात्राएं व् ग्रामीण अभिभावक उपस्थित थे।
297 total views, 3 views today