एटीएम से जुड़ी समस्या का निराकरण कर चालू किया जाना जरूरी-विपिन कुमार गिरी
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। इन दिनों पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बैंक ऑफ इंडिया गुआ शाखा द्वारा संचालित एटीएम मशीन पूरी तरीके से हटाकर बंद किए जाने से क्षेत्र के करीब 5000 उपभोक्ताओं में पैसे निकासी की भीषण समस्या बनी हुई है।
बरहाल बैंक ऑफ इंडिया गुवा एटीएम परिसर को गुवा सब्जी बाजार के विक्रेताओं ने अपने कब्जे में ले पूरी तरह से सब्जी की दुकान का स्टोर रूम बना रखा है।
कोरोना कार्यकाल के पूर्व से ही विगत 4 वर्षों से बैंक ऑफ इंडिया का उक्त एटीएम पूरी तरह से बंद एवं अव्यवस्थित अवस्था में पड़ा हुआ है।
बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम संचालित करने से बैंक को हो रहे घाटे को देखते हुए इसे स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। सेल गुआ चिकित्सालय के पूर्व आउटर में लगी एटीएम मशीन को निकल कर इसका एटीएम स्थाई रूप से स्थानीय रहिवासियों की भी परेशानी बढ़ गयी है।
गुआ क्षेत्र के रहिवासियों ने संबंधित समस्या को ले बैंक ऑफ इंडिया मुंबई मुख्यालय निदेशक एवं क्षेत्रीय जोनल कार्यालय जमशेदपुर प्रबंधक सहित बैंक ऑफ इंडिया गुआ शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकू को ध्यानाकृष्ट करते हुए पूर्व की तरह संचालित हो रहे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चालू किए जाने की मांग की है।
इस संदर्भ में सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने जमशेदपुर जोनल कार्यालय से बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से जुड़ी समस्या के निराकरण की मांग की है। उन्होंने बैंक प्रबंधन से सेल कर्मियों की ओर से पहल करते हुए जल्द से जल्द एटीएम लगाए जाने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार सेल गुआ क्षेत्र के दर्जनों कर्मी आए दिन बैंक ऑफ इंडिया गुवा में लाइन लगाकर पैसे की निकासी करते देखे जा रहे हैं। बढ़ती भीड़ एवं लाइन में लगकर पैसे की निकासी गुवा में भीषण समस्या बनी हुई है।
यहां के अधिकतर उपभोक्ता बैंक ऑफ इंडिया से ही जुड़े हुए हैं। अतः उनकी परेशानियों को देखते हुए इसे पुनः चालू किया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि चिर वांक्षित मांग के बाद जहां एटीएम को चालू किया गया वहीं इसे पुनः चालू किया जाना चाहिए।
121 total views, 1 views today