कालिदास रंगालय में मिस गुलाब जान की धमाकेदार प्रस्तुति

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान से सटे कालिदास रंगालय में 10 नवंबर की देर संध्या उत्तर प्रदेश के बरेली की संस्था विनायक रंगमंडल द्वारा नाटक मिस गुलाबजान की धमाकेदार प्रस्तुति की गयी। मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उक्त नाटक को देखने के लिए आतुर दिखे।

उक्त जानकारी देते हुए कलाकार साझा संघ सचिव एवं चर्चित कलाकार मनीष महीवाल ने बताया कि प्रस्तुत नाटक मशहूर नौटंकी कलाकार गुलाब बाई की आत्मकथा पर केन्द्रित है।

महीवाल ने बताया कि गुलाब बाई नौटंकी में काम करने वाला पहली ऐसी कलाकार थी जिसने अपने जीते जी ही किवदंती बन गई। नाटक उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी के साथ ही तत्कालीन सामजिक विरोधाभासों को भी रेखांकित करता है।

महीवाल के अनुसार उक्त नाटक एक कलाकार के तौर पर गुलाब बाई की जिंदगी के छुए अनछुए पहलुओं की पड़ताल तो है ही, एक दलित स्त्री, पत्नी, प्रेमिका, माँ के साथ ही मनोरंजन की उस दुनिया में पुरूषो के एकाधिकार को तोड़ने वाली जुझारू महिला की दास्ताँ भी है।

एक कलाकार की जिंदगी की यह रंग यात्रा दरअसल ये समझने की कोशिश भी हैं कि एक कलाकार के तौर पर खुद हम कहाँ खड़े हैं। हमारी जिंदगी के काम का महत्व क्या है और इसका जो भी अर्थ है बदलते वक्त के साथ वो कितना बदल गया है।

उन्होंने बताया कि दीप्ति प्रिया मेहरोत्रा की लिखी नाटक गुलाब बाई की आत्मकथा नौटंकी की मल्लिका का नाट्य रूपातंरण आसिफ अली हैदर खान ने किया है, जिसे रंग विनायक रंग मंडल बरेली के कलाकारों ने संगीतमयी नाटक रणधीर कुमार के निर्देशन में तैयार किया है।

महीवाल ने बताया कि प्रस्तुत नाटक गुलाब जान के मंच पर गुलाब जान के किरदार में अनामिका तिवारी, छोटी गुलाब समयून खान, चंदा, पत्नी, सुखबदन, मधु – दिक्षा तिवारी, राजा के रूप में सयन सरकार, दरगही लाला बलवीर मनोज थापर, चन्दर सेठ दिनेश खान, तरीमोहन ब्रजेश तिवारी, तिवारी जोकर पंकज मयूर, लाल बहादूर सुरेश कुमार सैनिक, आदि।

मिश्रा राहुल, नटी नितेश झा, खान साहेब के किरदार में अरविन्द तथा मंच से परे म्यूजिक राजेश सिंह, हारमोनियम रोहित चंद्रा, ढोलक स्पर्श मिश्रा, नगाड़ा गौरव कुमार पांडेय, साउंड सिस्टम एवं वीडिओ सरस, सेट डिजाइन हरिशंकर रवि, आदि।

लाइट डिजाइनर रणधीर कुमार, सहायक लाइट डिजाइनर नवीन, सहायक निर्देशक लव तोमर, कॉस्टयूम दीक्षा तिवारी, प्रोडक्सन मैनेजर मुसाहिद रफित, नाटक के लेखक अशिफ अली हैदर तथा निर्देशक रणधीर कुमार हैं।

 302 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *