दो माह से जलमिनार का मोटर जलने से बाधित है जलापूर्ति-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना वार्ड-13 में मोटर जलने से दो महीने से बंद जलापूर्ति चालू करने, जलमिनार के नीचे कमरा बनाने, स्टेबिलाईजर लगाने, नगर परिषद के रहीमाबाद वार्ड-1 में नलजल के अधूरे कार्य को पूरा कराकर जलापूर्ति कराने, आदि।
रहीमाबाद वार्ड-7 के अधूरे कार्य को पूरा कराकर जलापूर्ति करने समेत नगर परिषद एवं प्रखंड के तमाम नलजल योजना में उपयोग किये गये गैर मानक सामग्री की जांच कर कार्य एजेंसी पर कार्रबाई करने, तमाम जलमिनार का बकाया राशि का भुगतान करने, आदि।
सभी नलजल पर रखरखाव के लिए अनुरक्षक की बहाली करने, अनुरक्षक को वेतन देने समेत अन्य मांगों को लेकर 10 नवंबर को भाकपा माले के बैनर तले सरसौना वार्ड-13 स्थित जलमिनार से जुलूस निकाला। जुलूस मुख्य मार्गों से गुजरकर पुनः मिनार पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान स्थानीय नागरिक एवं माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते रहे।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मो. शकील ने की। यहां आसिफ होदा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. सज्जाद, मो. कयूम, मो. एकरामुल खान, सत्यनारायण महतो, जीतेंद्र सहनी, महताब आलम, मो. सिराज, अर्जुन कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त मांग यदि एक सप्ताह में पूरा नहीं किया गया तो माले पीड़ित जनता के साथ मिलकर सड़क जाम, प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन समेत अन्य आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
159 total views, 2 views today