विधुत विभाग के लापरवाही के खिलाफ होगा आंदोलन-बंदना

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। लगातार शार्ट लगने से तार टूटने, आग लगने, जानमाल की हानी होने के बाबजूद भी विधुत विभाग संभलने का नाम नहीं ले रही है।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के चकमोतीपुर निवासी बैधनाथ सहनी, ननकी दास आदि के घरों के छत में सटाकर खींचे गये मुख्य नंगे तार से छोटी- मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है।

दूसरी ओर मोतीपुर सब्जी मंडी से विश्वकर्मा चौक तक 11 हजार वोल्टेज के तार के जगह 440 वोल्ट के तार से ही 11 हजार विधुत आपूर्ति किये जाने के कारण प्रतिदिन हादसे होते रहते हैं।

बाजार क्षेत्र का अधिकांश ट्रांसफार्मर ओभर लोडेड होने के कारण केबल गलने, तार टूटने, स्पार्क करने के कारण विधुत आपूर्ति बाधित रहने समेत अन्य दुर्घटनाएं भी होती रहती है।

बाजार क्षेत्र के ईमली चौक, एनएच से रजबा संकूल रोड स्थित ट्रांसफार्मर समेत नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ट्रांसफार्मर लत्तीदार पौधे से पूरी तरह घीरा है। इसमें लगातार शार्ट लगते रहने से धुंए निकलते दिखता रहता है। कई बार माल- मवेशी को करेंट भी लगता रहा है, बाबजूद इसके विभागीय अधिकारी शार्ट कटवाने हेतु कदम तक नहीं उठाते हैं।

रहिवासियों की शिकायत पर भाकपा माले की टीम सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. शकील, मो. एजाज, आसिफ होदा आदि ट्रांसफार्मर का निरिक्षण करने के बाद विभागीय अधिकारियों से उक्त कार्यों को तत्काल कराने की मांग की है।

उक्त जानकारी देते हुए महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने उक्त मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर जनांदोलन करने की चेतावनी विधुत विभाग को दिया है।

 135 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *