ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ बेरमो के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा व महासचिव वकील प्रसाद महतो द्वारा अधिवक्ता संघ के सदस्यों के बीच आने वाले नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को डायरी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सचिव महतो ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संघ के सदस्यों के बीच डायरी का वितरण किया जा रहा है। महतो ने कहा कि इस डायरी से हमारे अधिवक्ताओ को प्रत्येक दिन की न्यायालय में लंबित मामलो का अग्रिम कार्रवाही का समय व दिन निर्धारित करते है। जो आने वाले दिन के लिए आसान हो जाता है।
मौके पर अधिवक्ता द्वारिका नाथ तिवारी, रोहित कुमार, जय प्रकाश तिवारी, गिरिवर कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो, अरुण यादव, गणेश तिवारी, अनिल प्रजापति, पशुराम महतो, विनोद गुप्ता, तेजु करमाली, हसीना खातून, शशि भूषण कुमार, दीपक पटेल, कल्याणी, पूजा कुमारी, पुष्पा हँस, रीना कुमारी, रिया कुमारी सहित कई दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
263 total views, 1 views today