महाविद्यालय प्राचार्य ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के तत्वावधान में बोकारो जिला (Bokaro District) में चास कॉलेज चास में चल रहे अन्तर महाविद्यालय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में केबी कॉलेज बेरमो ने जीत हासिल की। केबी कॉलेज ने पेनाल्टी शूट आउट में बी.एस.के कॉलेज मैथन को 7-5 से हराकर विजेता बना।
टीम की इस जीत को लेकर 10 नवंबर को केबी कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ आरआर पॉल व अन्य प्रोफ़ेसरों द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। टीम के इस जीत पर बधाई देते हुए महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पॉल ने कहा कि विजेता का खिताब हासिल करना कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ऐसी कई उपलब्धियां हमें और भी मिले, इसके लिए छात्र, छात्राओं सहित शिक्षकों को अथक प्रयास करना चाहिए। फाईनल मैच में कप्तान आकाश कुमार, टीम मैनेजर डॉ एके रे, साहिल कुमार, हीरालाल हांसदा, शिवम कुमार, जीवन हेंब्रम, का योगदान सराहनीय रहा।
मौके पर समारोह में खेल प्रभारी प्रो. एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. अमित कुमार रवि, प्रो. राजू बड़ाईक, प्रो. साजन भारती, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. नीतिन चेतन तिग्गा आदि के अलावे शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के रवींद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, सदन राम, मो. साजिद, रवि प्रकाश, एस सी झा, बिमल कुमार, दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
150 total views, 2 views today