प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में कुसुम्भा पंचायत के हेठली मुरगांवों एवं उपरैली मुरगांवों में टीवी के लक्षण एवं उपचार के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे 9 नवंबर को रहिवासियों को जागरूक किया गया। यहां ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
इस अवसर पर दीन मठ सारथी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद महतो ऊर्फ (माही पटेल) ने सरकार द्वारा चलाई गई योजना से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीवी बहुत खतरनाक बीमारी है। इसके लक्षण एवं उपचार के लिए और लोगो को भी जागरुक करे और लोगो को निरोग बनाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सचिव दीपक तिवारी, सहिया सहकर्मी प्रतिमा देवी, किरण देवी, जयंती देवी, शलमा खातून, रजिया खातून, कौशल्या देवी समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।
382 total views, 2 views today