प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ काली मंदिर प्रांगण में 9 नवंबर को जरूरतमंदो के बीच साड़ी का वितरण किया गया। गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण काली मंदिर संचालन समिति द्वारा किया गया। जहां मंदिर संचालन समिति के तमाम सदस्यगण मौजूद थे।
गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के गोमियां मोड़ काली मंदिर परिसर में साड़ी वितरण का कार्यक्रम 9 नवम्बर को किया गया। काली मंदिर संचालन समिति प्रत्येक वर्ष गरीब महिलाओ के बीच साड़ी का वितरण का कार्य करती है।
साल भर में जो साड़ी मां काली को चढता है उस साड़ी को गरीब महिलाओ के बीच बांट दिया जाता है। साड़ी का वितरण तीस महिलाओं के बीच किया गया। साथ में उन्हें मिठाई भी दी गई।
मौके पर मंदिर समिति के सदस्य सचिव प्रदीप रवानी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, कोषाध्यक्ष किशोर साव, उपाध्यक्ष प्रभु स्वर्णकार, पूजा सचिव राजेंद्र रजक, आदित्य पाडेंय, केदार रवानी, मनोज चंचल, पुजारी संजय पांडेय, किशोर ठाकुर, सुखदेव नायक आदि मौजूद थे।
262 total views, 2 views today