प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के संतरूपी जंगल के पास एन एच 19 पर दो बाइक सवार अपराधी ने बीते 7 नवंबर की देर शाम मुण्डरो गाँव के बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक और बैंक कर्मी से चार लाख पच्चास हजार रूपये लूट कर फरार हो गए।
घटना को लेकर भूक्तभोगी ने 7 नवंबर की सुबह पुलिस को जानकारी दिया। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा ने बताया कि उनके साथ बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी भी बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे। इसी दौरान दोनो जब संतरुपी जंगल के पास ज्योही पुल पार किए, इस दौरान दो बाइक सवार अपराधी ओवरटेक करते हुए सीएसपी संचालक के बाइक के आगे बाइक खड़ा कर दिया।
दोनो को पिस्तौल दिखाकर चार लाख पच्चास हजार रूपये से भरे बैग लूट कर फरार हो गए। इस दौरान दोनों अपराधियों ने बैंक कर्मी के पास रखे नगद पैसे को भी लुट लिया।
जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा और बैंक कर्मी बैंक ऑफ इंडिया के जरमुने ब्रांच से पैसे निकाल कर जा रहे थे।इसी दौरान यह घटना हुई। दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहने हुए थे। और अटका की तरफ भाग निकले। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
225 total views, 1 views today