एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं द्वारा समस्याओं को बेवजह लटकाए रखने से त्रस्त मजदूरों ने स्वयं अपनी लड़ाई लड़ने की ठान ली है। इसे लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों ने 8 नवंबर को एक महती बैठक की।
जारंगडीह खुली खदान कैंटीन परिसर में स्थानीय मजदूरों द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि ट्रेड यूनियन नेतागण उनकी समस्याओं का निपटारा करने का केवल ढिंढोरा पीटते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि उनकी समस्याओं की बदौलत नेतागण केवल अपनी रोटी सेकने का काम करते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। वे स्वयं अब अपनी समस्याओं को लेकर प्रबंधन से वार्ता अथवा आंदोलन करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता ललेंद्र ओझा तथा संचालन अजय साव ने की। वहीं बैठक में मुख्य रूप से आर इग्नेश, राजकुमार मंडल के अलावा अजय रविदास, नेमचंद मंडल, राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद जाकिर, भीम नारायण मंडल, जीतेन्द्र पासवान, आनंद नायक, केदार महतो, नरेश राम, किशून राम महतो, आदि।
बासुदेव मंडल, गोपाल महतो, रामाधार विश्वकर्मा, रवि कुमार, केदार नायक, रतीलाल मोदी, राकेश सिंह, रमेश कुमार, कन्हाई चौहान, गोपाल ठाकुर सहित अन्य कार्यरत सीसीएल एवं ठेका कर्मी उपस्थित थे।
260 total views, 2 views today