विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। संथालियों के भगवान लुगु बाबा के घर का आंगन कैयरा झरना जहां आज भी मौजूद है केले का पेड़।
गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के पिंडरा जंगल से करीब दो हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है कैयरा झरना। इस संबंध में तुलबुल पंचायत के पूर्व मुखिया जलेश्वर हांसदा ने बताया कि लुगू बाबा अपने बेटी के ससुराल कर्मा के त्यौहार में पारसनाथ अपने समधी मारंगबुरू के यहां गए थे।
लौटते वक्त बोकारो नदी में बाढ आयी थी, तब बड़े-बड़े पत्थरों को नदी में डालकर उन्होंने नदी को पार किया था। आज भी एक पत्थर पर उनकी बेटी के पद चिन्ह देखे जा सकते हैं। नदी पार कर लुगू बाबा कैयरा झरना में आराम करने के लिए बैठे थे।
उनकी बेटी इस स्थान पर खेलती थी। उसी दिन से इस स्थान की मान्यता संथालीयो के दूसरे बड़े धर्म स्थल के रूप में जानी जाती है। आज भी वहां पर दूर दूर से संथाली आकर अपनी धार्मिक रीति-रिवाजों से पूजा अर्चना करते हैं और बाबा से अपनी मन्नतें मांगते हैं।
पूर्व मुखिया हांसदा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस स्थान का विकास होना चाहिए। कैयरा झरना का सुंदरीकरण कर संथालियों के धरोहर को संजोने की जरूरत है। आज भी कैयरा झरना बहुत से संथालियो के नजर में गुमनाम है।
428 total views, 2 views today