गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पवित्र गंगा और नारायणी नदी के संगम पर स्थित हरिहर क्षेत्र का हरिपुर सोनपुर और सब्बलपुर में चारो ओर भक्ति का माहौल छठ के साथ कायम है।
वहीं सब्बलपुर बाभन टोली में बीते 31 अक्टूबर से शुरू हुआ नौ दिवसीय महा विष्णु यज्ञ में वैशाली, पटना और सारण जिले के श्रद्धालुओं के अलावे अन्य जिलों के भी श्रद्धालु यज्ञ में शामिल होने के लिए यज्ञ स्थल पर आ रहे है।
महामण्डलेश्वर श्रीकृष्ण प्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में श्रद्धालु यज्ञ में शामिल होकर अपने को धन्य महसूस क् रहे है। पुरे यज्ञ स्थल को भगवान श्रीकृष्ण की झाकियों से सजाया गया है।
कल के रोज बृंदावन धाम से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रासलीला से श्रद्धालु इतने बिभोर हो गए कि पूरा पंडाल राधे राधे का जय घोष से गूंज उठा। जानकारी के अनुसार पूरा सब्बलपुर गांव बृन्दावन धाम के रूप में परिणत हो गया लगा।
कल गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम मंदिर में भी चार दिवसीय लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ स्वामी लक्ष्मणाचार्य के सानिध्य में शुरू हुआ और पूरा हरिहर क्षेत्र वैदिक मंत्रो से गुंजयमान हो गया। बाबा हरिहर नाथ मंदिर में आयोजित तुलसी विवाह में भी काफी श्रद्धालु जुटे। यज्ञ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
391 total views, 1 views today