प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में अटका पारटांड़ के प्रवासी मजदूर दिनेश रविदास की दुबई में 6 नवंबर को मौत हो गई। मौत कैसे हुई यह फिलहाल नहीं पता चल पाया है।
घटना के संबंध में केसीसी कंपनी (KCC Company )में कार्यरत मृतक के साथी वर्कर ने बताया कि दिनेश की मौत हार्ट अटैक से हो गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार जनों की चित्कार से माहौल मातम में बदल गया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि दिनेश पिछले 5 वर्षों से दुबई में रहकर अपना परिवार चलाता था। वह 3 माह पूर्व ही दुबई गया था। अचानक 6 नवंबर की दोपहर परिवार के पास फोन से पता जानकारी दिया गया कि दिनेश की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह दिनेश रविदास के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बांधते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही विधायक ने केसीसी कंपनी के अधिकारी से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी लिए। उन्होंने मृतक के शव को बिना देरी के झारखंड भेजने की बात करते हुए परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही।
इस मौके पर अटका के समाजसेवी सह पुर्व जिला परिषद सदस्य शत्रुघ्न मंडल सहित दर्जनों रहिवासी घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों से मिलकर दु:ख व्यक्त किए।
222 total views, 2 views today