देश और कंपनी के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करें-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत 4 नवंबर को महाप्रबंधक कार्यालय से जागरुकता रैली निकाली गयी। जीएम एम के अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली महाप्रबंधक कार्यालय से निकाली गयी जो फुसरो बाजार होते हुए महिला क्लब पहुंचा जहां सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता रखते हुए देश और कंपनी के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने की बात कही। जीएम अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार न केवल आम नागरिक को अधिकारों से वंचित करता है, बल्कि देश की प्रगति को बाधित करने के अलावा उसकी सामूहिक शक्ति को भी प्रभावित करता है।
इसकी थीम ‘एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ है। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह आगामी 6 नवंबर तक जारी रहेगा। इस कड़ी में पांचवे दिन भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत की थीम पर सतर्कता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान भ्रष्टाचार मुक्त भारत और ढोरी क्षेत्र को बनाने में जन सहयोग करने की भी अपील रैली के माध्यम से की गई। रैली में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के बच्चे, सीआईएसएफ जवान, सुरक्षा प्रहरी, होमगार्ड, दर्जनों यूनियन प्रतिनिधि, क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार ने किया। मौके पर एसओ एक्स आर के सिंह, पीओ कुमार सौरभ, अरविंद कुमार झा व रंजीत कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, आदि।
कुंज बिहारी प्रसाद, गोवर्धन रविदास, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, घुनू हांसदा, विश्वनाथ रजवार, भीम महतो, जवाहर लाल यादव, अविनाश सिंह, चंद्रशेखर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
164 total views, 2 views today