कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री सहित भाजपा नेताओ को जमकर कोसा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आयकर विभाग द्वारा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के यहां छापेमारी के बाद कांग्रेसजन सहित विधायक समर्थक आग बबूला हैं।
बोकारो जिला के हद में फुसरो के पुराना विडिओ आफिस में बोकारो जिला के सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता व् समर्थकों ने आयकर विभाग द्वारा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर छापेमारी के विरोध में 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों कोयला व्यवसायी अजय कुमार सिंह के घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। अजय विधायक अनूप के करीबी हैं। यहां शिवशंकर यादव के यहां भी छापे पड़े हैं।
छापेमारी की घटना पर कांग्रेस के बोकारो जिला संयोजक अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर विधायक सिंह के घर छापा पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता की गाड़ी से आईटी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। कहा कि ईडी, आईटी, सीबीआई संवैधानिक संस्थाओं का यह दुरुपयोग दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी वालों को शर्म आनी चाहिए। उन्हें डूब मरना चाहिए।
बोकारो जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि जो नेता भाजपा की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड डाली जाती है। जिस वक्त आईटी विभाग की टीम पहुंची अनूप सिंह अपने घर पर मौजूद नहीं थे। घर पर सिर्फ उनकी मां मौजूद थीं। अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास पर रेड करने पहुंची आईटी की टीम की गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर होने से चर्चा तेज हो गई है।
गाड़ी का नंबर JH 01L/ 5626 है। जो किसी दिनेश महतो के नाम आबंटित है। ये इसके सेकंड ऑनर हैं। जब यह गाड़ी बेरमो विधायक के घर रेड के लिए पहुंची तो गाड़ी के शीशे पर बीजेपी का स्टीकर लगा था। चर्चा के बाद आईटी टीम में शामिल अधिकारियों ने आनन-फानन में स्टीकर निकालवा दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये बीजेपी की साजिश है। लगातार गैर बीजेपी शासित सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से फुसरो नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व् बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह सहित परवेज अख्तर, राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, गणेश मल्लाह, ललन रवानी, वार्ड पार्षद सरयू चौहान, आदि।
रिंकू निषाद, सलीम जावेद उर्फ मोती, प्रदीप महतो, अशोक अग्रवाल, राजू प्रसाद, मनोज ठाकुर, मुरारी सिंह, उपेंद्र नाथ सिंह, विजय सिंह, मोहम्मद कलीमुउद्दीन, मानिक दिगार, राजू दिगार, मोहम्मद जमीर अहमद खान, पप्पू खान सहित सैकड़ो विधायक समर्थक शामिल थे।
छापा मारने पहुंची आईटी वाहन में लगा था भाजपा का स्टीकर, वीडियो वायरल
आयकर विभाग की टीम द्वारा 4 नवंबर को छापामारी करने गई वाहन पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था। बीजेपी के स्टीकर वाली वाहन का वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त वाहन बेरमो विधायक अनूप सिंह के ढोरी स्टॉफ क्वार्टर स्थित आवास में छापेमारी करने गये अधिकारियों को लेकर गयी थी।आनन-फानन में उक्त स्टिकर को निकाला गया।
बताया जाता है कि JH01L/5626 नंबर की इनोवा वाहन में बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था। चर्चा होने के बाद आनन-फानन में स्टीकर निकाला गया, इससे पहले यहां उपस्थित कई रहिवासियों ने इसका वीडियो-फोटो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया।
178 total views, 1 views today