मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली थाना के हद में भगवानपुर रत्ती गांव स्थित स्थानीय हाई स्कूल में दिन दहाड़े एक युवक को खदेड़ कर गोली मारकर उसकी हत्या किए जाने की घटना की चर्चा से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना 3 नवंबर की दोपहर की बतायी जा रही है।
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित वैशाली थाने की पुलिस टीम पहुंचकर स्कूल के बरामदे से शव को कब्जे में कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
मीडियाकर्मियों से जानकारी साझा करते हुए सदर एसडीपीओ (SDPO) ने बताया कि एक ही बाइक से तीन युवक पहुंचे थे।
उसी तीन में से एक की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से जो आधार कार्ड मिला है, उससे उसकी पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ के अनुसार परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता नही चल सका है।
जानकारी के अनुसार युवक मुन्ना कुमार को वहां खदेड़कर गोली मारी गई है। जिसकी पुष्टि ग्रामीणों ने भी की है। इलाके में घटना के बाद दहशत व्याप्त है। घटना के संबंध में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए स्थानीय रहिवासी दसरथ सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके गांव के स्कूल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
हत्यारों से मृतक का हो सकता है गहरा संबंध
भगवानपुर रत्ती में सोनपुर के युवक की हत्या करने वाले हत्यारों से मृतक मुन्ना कुमार का गहरा संबंध हो सकता है। इस तरह की चर्चाएं घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों के बीच है। दूसरी ओर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के अनुसार एक हीं बाइक से तीन युवक पहुंचे थे और उन्हीं में से एक युवक मुन्ना कुमार को गोली मारी गई जिससे उसकी मौत हो गई।
उस बयान से यह अंदाजा लगाना स्वाभाविक है कि हत्यारे पूर्व से मृतक से गहरे जुड़े थे। उसे वहां साजिश के तहत ले जाकर उसकी हत्या कर दी गयी है। चर्चा यह भी है कि युवक को खदेड़ कर गोली मारी गई है। इससे यह तो स्पष्ट हो ही जाता है कि मुन्ना को जब यह आभास हुआ हो कि उसकी हत्या हो सकती है तो वह भागना शुरू किया हो।
हालांकि जब तक पुलिस का अनुसंधान किसी नतीजे पर नहीं पहुंचता तब तक कुछ निश्चित रूप में कहना विधि सम्मत नहीं होगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही है।
213 total views, 1 views today