पहुंच पथ से वंचित जरूरतमंदो के महल्ले में तत्काल पहुंच पथ की व्यवस्था हो-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के जरूरतमंदो की विभिन्न समस्या समाधान को लेकर भाकपा माले टीम ने ताजपुर बीडीओ (BDO) से मिलकर स्मार पत्र सौंपा।
दलित-गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने, भूमिहीनों को जमीन एवं पक्का मकान देने, बकाया बिजली बिल माफ करने, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, भूख- कुपोषण से जुझते गरीबों का राशन कार्ड से नाम हटाने पर रोक लगाने, कार्डधारी को दाल, तेल, चीनी, मशाला उपलब्ध कराने, विधवा- विकलांग सहित सभी वृद्धों को तीन हजार रूपये मासिक पेंशन देने, आदि।
मनरेगा में दो सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपये दैनिक मजदूरी कार्यस्थल पर देने, पोर्टल पर निबंधित सभी मजदूरों को विशेष महंगाई भत्ता देने, आदि।
पहुंच पथ से बंचित दलित- गरीब- अक्लियतों के मुहल्ले में पहुंच पथ की व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर प्रखंडों-अंचलों पर खेग्रामस के राज्य व्यापी धरना-प्रदर्शन अभियान के तहत 3 नवंबर को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा एवं भाकपा माले द्वारा बीडीओ मनोज कुमार, आदि।
सीओ सीमा रानी को स्मार-पत्र सौंपकर उक्त मांगों को पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी माले प्रतिनिधिमंडल ने दी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर माले प्रखंड कमिटी सदस्य मो. एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत मो. कयूम, उपेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर प्रखंड, अंचल एवं नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आसानी से होने वाले काम के लिए भी रहिवासियों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों में कर्मी का अभाव बताकर कार्य करने में कोताही बरता जाता है।
आपूर्ति कार्यालय कर्मी, पेंशन कर्मी आदि 3 दिन अनुमंडल कार्यालय तो 3 दिन प्रखंड, अंचल एवं आपूर्ति कार्यालय में बैठते हैं। इससे जरूरतमंदों का कार्य समय से नहीं हो पाता है। माले नेता सिंह ने जनहित के कार्यों को ससमय संपादित नहीं करने पर झोभ व्यक्त करते हुए आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
140 total views, 2 views today