महाप्रबंधक ने 11 प्रशिक्षण प्राप्त एचएमवी चालकों के बीच वितरण किया प्रमाण पत्र

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के सीएसआर मद से लातेहार में दिलाए गए 20 चालक प्रशिक्षणार्थियों में से 11 प्रशिक्षणार्थियों के बीच 2 नवंबर को ऑफिसर्स क्लब करगली में प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

हैवी लाइसेंस प्राप्त चालकों का प्रमाण पत्र सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव ने वितरण किया। इस अवसर पर जीएम राव ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करती है।

सीएसआर मद से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ रोजगार के लिए बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से सीएसआर मद से ड्राइविंग सिखा कर लाइसेंस दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज गाड़ियों की तुलना में हैवी ड्राइवर लाइसेंस (एचएमवी) प्राप्त चालकों की कमी है।

इन युवकों को हेवी ड्राइवर लाइसेंस मिलने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं। सीसीएल के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि प्रशिक्षण प्राप्त चालकों को काम दिलाए। हमलोग भी सीसीएल के आउटसोर्सिंग में जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त चालकों को काम दिलाने का प्रयास करेंगे।

इसके पूर्व एसीसी सदस्यों और स्थानीय मुखिया ने महाप्रबंधक राव से आउटसोर्सिंग कंपनी में इन प्रशिक्षण प्राप्त चालकों को काम दिलाने की अपील करते हुए कहा कि काम मिलने से इन युवकों को 45 दिनों तक ट्रेनिंग लेने की सार्थकता पूरी हो जाएगी।

मौके पर बेरमो पश्चिमी पंचायत के मुखिया आरती सिंह, जरीडीह पंचायत की मुखिया देवंती कुमारी, एसीसी एवं जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार भोई, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो आदि ने संबोधित किया। संचालन सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी ने किया।

मौके पर एसओपी राजीव कुमार, सेफ्टी ऑफिसर विनोद कुमार, कार्मिक प्रबंध प्रेक्षा मिश्रा, वार्ड पार्षद रामचंद्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह के अलावा हैवी लाइसेंस प्राप्त चालकों में पीयूष कुमार दास, धर्मेंद्र कुमार महतो, हुलास गंझु, करण कुमार मिश्रा, सूरज कुमार, बबलू कुमार केवट, नितेश कुमार, अरुण कुमार महतो, प्रकाश कुमार महतो, नागेश्वर महतो, दीपू कुमार आदि उपस्थित थे।

 

 139 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *