मेघाहातुबुरु में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

युवा शिक्षा व खेलकूद के माध्यम से अपना बेहतर भविष्य निर्माण करें-जोहरी

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सारंडा वारियर्स से विख्यात सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन द्वारा 2 नवम्बर को पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में मेघाहातुबुरु फुटबॉल मैदान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पहली बार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घघाटन बतौर मुख्य अतिथि 197वीं बटालियन के समादेष्टा प्रवेश कुमार जोहरी, विशिष्ट अतिथि समादेष्टा निपेन्द्र कुमार सिंह, सीआरपीएफ के सीएमओ डॉ जगत आनंद सुरीन, उप समादेष्टा शंभु कुमार विश्वास, सहायक समादेष्टा सी पी तिवारी, आदि।

सहायक समादेष्टा नुपुर चक्रवर्ती, सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा एल एन सेवेस्टियन, किरीबुरु खदान के सीजीएम कमलेश राय, मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक राजीव बर्मन आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये समादेष्टा जोहरी ने कहा कि सारंडा के युवाओं व नागरिकों को सीआरपीएफ से जोड़ना व उनसे जुड़ना है। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षा व खेलकूद के माध्यम से अपना बेहतर भविष्य निर्माण करें, न कि नक्सल गतिविधियों व गलत रास्ते पर जायें।

युवा सरकार के विकास कार्यो में हाथ बंटायें। उन्होंने कहा कि सारंडा की तमाम जनता सरकार व पुलिस के साथ जुडे़। नक्सल की वजह से सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, राशन आदि अनेक योजनाएं आप तक पूर्णतया पहुंचाने में हमारा सहयोग करें। नक्सली गतिविधियो में संलग्न न हों एवं सीआरपीएफ व पुलिस का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि हमारे जवान सारंडा व अन्य जंगलों को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसमें हमें भारी सफलता मिल रही है। काफी हद तक शान्ति का माहौल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर आपकी योग्यतानुसार कुशल अथवा अकुशल श्रेणी की अनेक नौकरियां निकलती रहती है।

हम जिला प्रशासन से इस संबंध में ऐसी व्यवस्था बनाने के लिये बात करेंगे कि इनकी जानकारी आप तक पहुंचे, जिसमें आप शामिल होकर उसका लाभ उठाये।

जोहरी ने कहा कि जल्द हीं सारंडा में बडे़ स्तर पर खस्सी प्रतियोगिता का आयोजन करने का प्रयास भी किया जायेगा। इसके लिये तमाम खिलाड़ी तैयारी में जूट जायें।

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, इसमें एसटी सरना स्पोर्टिंग क्लब दुबिल, जामकुंडिया, रोवाम, गंगदा, मेघाहातुबुरु एफसी, किरीबुरु एफसी, करमपदा बाजार बस्ती, जम्बईबुरु, धर्नादिरी, जेआर केडी करमपदा, थोलकोबाद एवं गुंडीजोडा़-राटामाटी की टीम शामिल है।

12 टीमों के बीच छः मैच खेला गया। छः मैचों के छः विजेता करमपदा बाजार बस्ती, जम्बईबुरु, गुंडीजोडा़-राटामाटी, दुबिल, रोवाम एवं किरीबुरु एफसी तथा उप विजेता धर्नादिरी, जेआर केडी करमपदा, थोलकोबाद, जामकुंडिया, गंगदा एंव मेघाहातुबुरु एफसी को समादेष्टा प्रवेश कुमार जोहरी, आदि।

निपेंन्द्र कुमार सिंह, उप समादेष्टा शंभु कुमार विश्वास, सीएमओ डॉ सुरीन,  सहायक समादेष्टा सी पी तिवारी, नुपुर चक्रवर्ती द्वारा ट्रॉफी, फुटबॉल, जर्सी, बूट, नेट, खेल कीट आदि अनेक पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता के समापन के दौरान समादेष्टा ने सारंडा के अत्यंत गरीब स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, पानी बोतल, लंच बॉक्स व शिक्षण सामग्री भेंट किये।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, मुखिया पार्वती किडो़, मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, उप मुखिया सुमन मुंडू, वीर सिंह मुंडा, पी सी माझी, जगदीप महाराणा आदि मौजूद थे।
.

 185 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *